According to the author, the world is where we live together with relatives, family, friends and neighbors. We are at the center and they are the extended sphere of this world. We interact with them to show our likes and dislikes. The world where we live is not changeable. When we change ourselves, we can also change the world around us.
लेखक के अनुसार संसार वहीं है जहां हम अपने सगे-संबंधियों, परिवार के सदस्यों, मित्र गणों और पड़ोसियों के साथ मिल कर रहते हैं। हम उसके केंद्र विन्दु हैं और ये सभी हमारे चारो ओर विस्तृत संसार के गोले के समान हैं। हम इनके साथ मिल-जुल कर रहते हैं और अपनी पसंद-नापसंद को इनके साथ साझा करते हैं। इस संसार में हम जिस स्थान पर रहते हैं वह बदलने वाला नहीं है। यदि हम अपने-आप को बदल लेते हैं तो हम आसानी से अपने आस-पास के संसार को बदल देते हैं।