Parents can’t adopt outdated and conservative methods to deal with their children. They will have to understand the limitations and sensitivities of their children. It is quite possible that their children may not reach the high level of their parents ambitions and expectations. It causes frustration,depression and escapism among them. They become an easy prey to drug-addiction and other stress related problems. The children should be allowed to develop in their own natural happy way. Parental love, care and guidance are necessary for their healthy growth.
माता-पिता अपने बच्चों के साथ अव्यावहारिक तथा संकीर्ण विचारों के साथ व्यवहार नहीं कर सकते। उन्हें अपने बच्चों की परिसीमाओं तथा संवेदनाओं को समझना होगा। ऐसा संभव है कि उनके बच्चे उनकी अपेक्षाओं तथा महत्वाकांक्षाओं की कसौटी पर खरा न उतर सकें। इसके कारण वे तनाव, अवसाद एवं पलायनवादिता का शिकार हो जाते हैं। बच्चों को अपने खर्च का ध्यान किए हुए आनंददायक रास्ते पर चलने की छूट देनी चाहिए। बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए माता-पिता का प्यार, दिशा निर्देशन तथा देखभाल आवश्यक है।