Marwar has a long and illustrious history. In the beginning it was inhabited by th Bhils. They were the original tribals of Marwar. In those times, Marwar had thousands upon thousands of khejdi, ber, ker and sangri trees. About three thousand years ago, the ‘cattle-keepers’ from west and central Asia invaded India and powered into Marwar as well. The Bhils resisted their advance. The superior weapons and horses of the invaders forced the Bhils to retreat to the Aravallis. In 13th century AD, the Bhils were conquered by the Rathores of Kanauj. During these centuries, Marwar saw many ecological changes. Gradually it was reduced to a treeless waste of sand and rocks.
मारवाड़ का एक लंबा और सुविख्यात इतिहास रहा है। प्रारंभ में यहाँ भील निवास करते थे। वे मारवाड़ के मूल आदिवासी थे। उस समय मारवाड़ में हजारों हजार की संख्या में खेजड़ी, बेर तथा सांगरी के पेड़ थे। तीन हजार वर्ष पूर्व, पश्चिम तथा मध्य एशिया के पशपालक भारत में घुस आए तथा उन्होंने मारवाड में अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया। भीलों ने उनका प्रतिरोध किया। आक्रमणकारियों के समुन्नत हथियार तथा घोड़ों ने भीलों को अरावली की तरफ लौटने को विवश कर दिया। तेरहवीं शताब्दी में भीलों पर कन्नौज के राठौर ने विजय प्राप्त कर लिया। इन शताब्दियों में मारवाड़ में कई प्रकार के पारिस्थितिकी परिवर्तन हुए। इसके बाद धीरे-धीरे यह क्षेत्र वृक्षविहीन रेत और पत्थरों की बंजर भूमि में परिवर्तित हो गया।