Jambaji was born in 1451 in the village of Pipasar in Marwar. His father the Lohat Singh was the headman of the village. His mother was Hamsadevi. Jambaji was to look after his father’s large herd of cattle and sheep. He enjoyed his job. He was twenty five when a terrible drought overtook the region. Jambaji was greatly affected by the drought. The dying cattle and starving children haunted him dav and night. He had a vision. He saw that man destroyed the world around him intoxicated by his own power. If life was to flourish again, man would have to change his attitude. Jambaji wanted the earth to be covered once again by plenty of khejdi, ber, ker and sangri trees. He knew to achieve his aim and began to broadcast his message in 1485. His main commandments were not to cut any green tree and not to kill any animal.
जंबाजी का जन्म 1451 में मारवाड़ के पीपासर नामक गाँव में हुआ था। उनके पिता लोहत सिंह गाँव के प्रधान थे। उनकी माता का नाम हंसा देवी था। जंबाजी अपने पिता के पशुओं तथा भेड़ों के बड़े झुंड की देखरेख करते थे। जब वह 25 वर्ष के थे, तो एक भयानक सूखा उनके क्षेत्र में पड़ा। जंबाजी पर इस सूखे का गहरा असर पड़ा। मरते हुए पशुओं तथा भूखे बच्चों को देख वह दिन-रात विचलित रहते। उन्हें एक दृष्टि-बोध हुआ। उन्होंने देखा कि मनुष्य अपनी शक्ति के मद में चूर होकर अपने आसपास की दुनिया को नष्ट कर रहा है। यदि मनुष्य को समृद्धि लानी है, तो उसे अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना होगा। जंबाजी चाहते थे कि धरती एक बार फिर से खेजड़ी, बेर तथा सांगरी के पेड़ों से आच्छादित हो जाए। वे अपने लक्ष्यों को पूरा करने का तरीका जान गए। 1485 में अपने लक्ष्यों को प्रसारित किया। उनके प्रमुख धर्मादेश थे-वृक्षों को नहीं काटना तथा किसी भी जीव-जंतु की हत्या नहीं करना।