When Swami opened his eyes he stared in the darkness. He saw ‘something’ coming down. He knew that the devil would pull him out and tear him to pieces. He became desperate and hugged that ‘something’ with all his might. He dug his teeth into its flesh. He didn’t know that the something was not the devil but a notorious burglar. So it was not an act of courage but out of desperation.
जा स्वामी ने अपनी आँखें खोली तो वह टकटकी लगाए अंधकार को देखने लगा। उसने कुछ नीचे गिरते हुए देखा। उसने सोचा कि शैतान उसे बाहर खींच लेगा तथा टुकड़ों में काट डालेगा। वह घबरा गया तथा किसी चीज को उसने पूरी शक्ति से पकड़ लिया। उसने उसके मांस में अपने दाँत गड़ा दिए। वह नहीं जानता था कि वह चीज जिसे उसने पकड़ रखा था, कोई शैतान नहीं बल्कि एक कुख्यात सेंधमार है। अतः यह कोई साहस का कार्य नहीं बल्कि घबराहट में उठाया गया कदम था।