After the burglar’s incident, Swami behaved as usual. When his father returned home from his club, he found Swami sleeping beside his granny. He protested. His wife lost her temper. She asked her husband to let Swami sleep where he liked. He must not risk his life again. His father blamed his wife that she was spoiling Swami by protecting him in this matter.
सेंधमार की घटना के बाद, स्वामी का व्यवहार पहले की तरह ही रहा। जब उसके पिता क्लब से बापस घर लौटे, उन्होंने देखा कि स्वामी दादी के पास सोया हुआ है। उन्होंने इसका विरोध किया। उनकी पत्नी तब अपना आपा खो बैठी। उसने अपने पति से कहा कि स्वामी जहाँ चाहे उसे वहाँ सोने दो। उसे उसके जीवन से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उसके पिता ने अपनी पत्नी पर यह आरोप लगाया कि वो इस मामले में उसका संरक्षण देकर उसे बिगाड़ रही है।