At such occasions our experience is generally very sad. The orderly queue system is often disobeyed at the time of purchasing tickets. The passengers neglect the queue system while boarding the bus or train. They never show respect to the rights of others. In this manner our genuine rights are flouted away.
निश्चय ही इस प्रकार की यात्रा का अनुभव सामान्यतः हमारे लिए दुखी करने वाला होता है। हम पंक्तियों में लगकर टिकट लेते समय इस नियम का उल्लंघन होते देखते हैं। लोग बसों और ट्रेनों में चढ़ते समय पंक्तियों को तोड़ते हुए चढ़ने की कोशिश करते हैं। वे दूसरों के अधिकारों के प्रति किसी प्रकार का सम्मान नहीं दिखाते। इस क्रम में हमारे वास्तविक अधिकारों का हनन हो जाता है।