We must take care that our protests: may not disturb the common people. When we adopt the methods like Rail Roko or Dharan Bandh, they create problems for the common people and the government. Instead, we should apply the method of Satyagraha hunger strike taught by Mahatma Gandhijee. It is the most suitable method to put up our demands. Here the protesters do not create problem for the other people. Instead only they are bound to suffer. So, it is the best method to stage our protests.
हम इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि सामान्य नागरिकों को हमसे किसी प्रकार की परेशानी न हो। हम जब भी बंद, धरना-प्रदर्शण, रेल रोको आयोजित करते हैं तो इससे आम नागरिकों और सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बदले हम सत्याग्रह/भूख हड़ताल जैसे प्रभावी हथियार का उपयोग करें जो कि गांधीजी द्वारा प्रयोग में लाया गया था। यह हमारे लिए अपनी मांग मनवाने का सर्वोपयुक्त साधन है। इस तरह से किए गए विरोध द्वारा अन्य किसी नागरिको को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। इसकी जगह वे स्वयं पर परेशानी को झेलते हैं। यही वजह है कि इसे विरोध का सबसे उपयुक्त साधन माना जाता है।