In the opinion of Gandhiji prayer is the essence of religion. No man can live without religion and therefore prayer must be the core of our life. We are born to serve our fellow beings. Unless we have true knowledge of our duty, we cannot serve them properly. To perform, our duty well it requires some discipline which comes from prayer. If we take care of ourselves, the things will take care of themselves.
गांधीजी के विचार से प्रार्थना धर्म का आधारभूत तत्त्व है। संसार का कोई भी आदमी धर्म के बिना नहीं रह सकता है और यही वजह है कि प्रार्थन हमारे जीवन का सबसे आधारभूत तत्त्व है। हम सभी का जन्म मानवता की सेवा करने के लिए हुआ है। जब तक कि हमारे पास अपने कर्तव्य का निर्वाह का भरपूर ज्ञान है हर भी हम उसे सही से निभा नहीं पाएंगे। यदि हम अपने कर्तव्य को सही से निभाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे अंदर कुछ अनुशासन होना आवश्यक है जो प्रार्थना के माध्यम से आता है। जब हम स्वयं अपना खयाल रखना शुरू कर देते हैं तो चीजें खुद ही अपना खयाल रखने लग जाती है।