When Babuli accompanied his elder brother to the paddy fields, he felt the imprints of his elder brother’s feet. The palm and fingers of his elder brother were present everywhere in the paddy fields. His elder brother’s sweat was sparkling like pearls on the close of the fields.
जब बबुली अपने बड़े भाई के साथ धान के खेत पर पहुँचा, तो वहाँ उसे अपने बड़े भाई के कदमों के निशान का अनुभव हुआ। उसके बड़े भाई की हथेली तथा अंगुलियों के चिह्न धान के खेतों में हर जगह मौजूद थे। उसके बड़े भाई के पसीने की बूंदें खेतों के नजदीक मोतियों की तरह चमक रही थीं।