When Babuli arrived at home with his elder brother, it was already dark. He expected his nephews and sister in-law come to receive him. But it was a different day. None of his nephews rushed towards him. Usually they often rushed towards him howling, “Here’s uncle.” His sister-in-law also did not run from the kitchen to receive me. He found darkness and quietness had surrounded the house.
जब बबुली अपने बड़े भाई के साथ घर में आया तो अँधेरा हो चुका था। उसे आशा थी कि उसके भतीजे तथा भाभी उसका स्वागत करने के लिए आएँगे। किंतु हमेशा की तरह इस बार ऐसा नहीं हुआ। उसका कोई भी भतीजा उससे मिलने नहीं आया। आमतौर पर वे उसके पास यह चिल्लाते हुए चाचा आए हैं।’ आते थे। उसकी भाभी भी रसोईघर से दौड़ती हुई उसके पास नहीं आई। उसने घर के चारों तरफ अँधेरा तथा नीरवता पसरा हुआ पाया।