When Babuli came home with his elder brother, no one came forward to receive him. Only his mother came to receive him. Although his second brother and his wife was present in the house, they showed no emotion towards him. The entire house was going to divided into three parts but they had no care for it. Babuli realized that partition was the ultimate fate of the house and nobody could avoid it. Even he was helpless to stop this partition.
जब बबुली अपने बड़े भाई के साथ घर में आया उसकी अगवानी करने के लिए कोई नहीं आया। उसका स्वागत करने के लिए केवल उसकी माँ सामने आई। यद्यपि उसका दूसरा भाई तथा उसकी पत्नी घर में मौजूद थे। किंतु उन्होंने उसके प्रति किसी भी भावना का प्रदर्शन नहीं किया। पूरा घर तीन भागों में विभाजित होने जा रहा था, किंतु उन्हें इसकी चिंता नहीं थी। बबुली को ऐसी आभास हुआ कि बँटवारा ही इस घर की अब अंतिम नियति है तथा अब कोई भी इसे रोक नहीं सकता। वह भी इस बँटवारे को रोकने में असमर्थ था।