Success should not be measured in terms of attaining certitude and security in life. On the other hand, it should be measured by our capacity to take risks and dangers to attain knowledge, love, growth and change in our lives.
सफलता को जीवन की सुरक्षा प्राप्त करने जैसी बातों से नहीं मापा जा सकता। दूसरी तरफ, इसका मापन जीवन में ज्ञान, प्यार, विकास तथा परिवर्तन करने के लिए खतरों तथा जोखिमों को उठाने की क्षमता से मापा जाना चाहिए।