Freedom can be enjoyed when we are free from all kinds of bondage. Chained by our certitude, we become just like slaves. Certitude and security bind us to our limitations. We lose our freedom and independence. Only when we take risks and dangers, we enjoy the real freedom of life.
स्वतंत्रता का आनंद तभी उठाया जा सकता है, जब हम सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त हों। निश्चितता की बेड़ियों में जकड़कर हम केवल दास बन सकते हैं। निश्चितता और सुरक्षा हमें परिसीमाओं में बाँधते हैं। हम अपी उन्मुकतता तथा स्वतंत्रता खो देते हैं। केवल जब हम जोखिम एवं खतरा मोल लेते हैं, तभी सच्चे अर्थों में जीवन की स्वतंत्रता का आनंद उठाते हैं।