एक लम्बे सीधे तार में 20 ऐम्पियर की धारा है। इससे 10 सेमी की दुरी पर एक इलेक्ट्रॉन `1.0xx10^(6)` मीटर/सेकण्ड के वेग से गतिमान है। इलेक्ट्रॉन पर बल क्या है, जब (i) यह तार के समान्तर धारा की ही दिशा में गतिमान है, (ii) यह मान तार की ओर गतिमान है तथा (iii) वह उपरोक्त दोनों दिशाओं के लंबवत गतिमान है?