माना कि बाजार में समरूपी फर्मों की संख्या स्थिर है, तब दिया है –
qD = 700 – P
qS = 500 + 3P के लिए P > 15
qS = 0 के लिए P < 15
यहाँ, qD = माँग, qS = पूर्ति, P = कीमत
क्योंकि सन्तुलन कीमत पर बाजार रिक्त हो जाता है। अत: हम बाजार माँग और बाजार पूर्ति को बराबर करके सन्तुलन कीमत निम्न प्रकार ज्ञात कर सकते हैं
qD = qS
700 – P = 500 + 3P
700 – 500 = 3P + P
4P = 200
P = 50
अतः सन्तुलन कीमत = 50 प्रति इकाई
अतः सन्तुलन की स्थिति में वस्तु x की मात्रा qD = 700 – 50 = 650
पूर्ति qS = 500 + (3 × 50) = 650
इस प्रकार सन्तुलन मात्रा 650 इकाई होगी तथा ₹5 से कम किसी भी कीमत पर फर्म उत्पादन नहीं करेगी क्योंकि उसे हानि उठानी पड़ेगी।