दर्शाये गये परिपथ में, एक प्रेरक (L = 0.03 H) तथा एक प्रतिरोधक (R = 0.15 kΩ) किसी 15 V विद्युत वाहक बल (E.M.F.) की बैटरी से श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। कुंजी k1 को बहुत समय तक बन्द रखा गया है। इसके पश्चात् समय t = 0 पर, k1 को खोलकर साथ ही साथ k2 को बन्द किया जाता है। समय t = 1 ms पर, परिपथ में विद्युतधारा होगी-
(A) 100 mA
(B) 67 mA
(C) 6.7 mA
(D) 0.67 mA