एक विद्युत् रसायन सेल, Zn|ZnSO4 (0.01 M) || CuSO4 (1.0 M) | Cu, इस डेनियन सेल का emf E1 है। जब ZnSO4 की सांद्रता को 1.0 M तक परिवर्तित तथा CuSO4 की सांद्रता को 0.01 M तक परिवर्तित किया जाता है, तो emf में परिवर्तन E2 है। निम्न में से कौन-सा E1 एवं E2 में संबंध है?
(दिया गया, RT/F = 0.059)
(a) E = E2
(b) E < E2
(c) E1 > E2
(d) E2 = 0 ≠ E