किसी वस्तु को क्रय करने से पूर्व उपभोक्ताओं को निम्नांकित बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए:
(i) क्रय की वस्तु का उत्पादक या विक्रेता के द्वारा गुणवत्ता अनुरक्षित है या नहीं?
(ii) क्रय की जानेवाली वस्तु का मूल्य उचित एवं निर्धारित है या नहीं?
(iii) अगर वस्तु माप-तौल से क्रय की जानेवाली है, तो उक्त वस्तु माप-तौल सही है या नहीं?
(iv) अगर एक ही वस्तु का उत्पादन कई उत्पादकों द्वारा किया जा रहा है, तो ऐसी स्थिति में क्रय की जानेवाली वस्तु का चुनाव सही किया जा रहा है या नहीं?