When a man is born, he inherits some weaknesses and impurities resembling with animals. But through proper training or Samskaras, the impure legacy is washed off and the latent purity in man is made to shine.
जब कोई मनुष्य पैदा होता है तो वह जानवरों से मिलती-जुलती कुछ कमजोरियों और अपवित्रताओं को लेकर जन्मता है। लेकिन उचित प्रशिक्षण या संस्कारों के माध्यम से उसकी अपवित्र विरासत धुल जाती है और मनुष्य के अन्दर गुप्त रूप से विद्यमान पवित्रता चमकने लगती है।