Notes:
• Derry enters Mr Lamb’s garden thinking it to be a lonely place.
• He is surprised to find Mr Lamb there.
• Mr Lamb behaves politely with him.
• Mr Lamb tells Derry not to be ashamed of his burnt face.
• Gives his own example and invokes him to mingle with people.
• Derry goes home with the promise of coming back.
• Comes back to Mr Lamb’s garden and finds him dead.
Abstract:
The lesson is about a teenager, Derry. Derry’s face is burnt on one side. So he suffers from loneliness and avoids company. One day he happens to meet Mr Lamb who has a broken leg. One of his legs is of tin. Mr Lamb talks to him in such a way that he develops a positive outlook in himself.
नोट्:
• श्रीमान् लैम्ब के बाग को एकान्त स्थान सोचकर डैरी वहाँ प्रवेश करता है।
• श्रीमान् लैम्ब को वहाँ पाकर वह आश्चर्यचकित हो जाता है।
• श्रीमान् लैम्ब डैरी को उसके जले हुए चेहरे पर लज्जित न होने के लिए कहते हैं।
• अपना स्वयं का उदाहरण देकर उसे लोगों से घुलने-मिलने को प्रेरित करते हैं।
• डैरी वापस आने का वायदा करके अपने घर चला जाता है।
• श्रीमान् लैम्ब के बाग में वापस आता है और उन्हें मरा हुआ पाता है।
सारांश:
यह पाठ डैरी नामक एक किशोर के विषय में है। डैरी का चेहरा एक ओर से जला हुआ है। इसलिए वह अकेलेपन की भावना से ग्रस्त है और लोगों के साथ से बचता है। एक दिन वह संयोगवश श्रीमान् लैम्ब से मिलता है जिनकी एक टाँग टूटी हुई है। उनकी एक टाँग टिन की है। श्रीमान् लैम्ब उससे इस प्रकार बात करते हैं कि उसमें स्वयं के बारे में एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो जाता है।