Heavy Load Of School Bags
Dear friends:
Do you sometimes feel that schools are training children to be coolies (porters) when they grow up? All over the world, parents, doctors and educationists are worrying about not only the weight that children have to carry but also the adverse effect it has on their backs, shoulders, and general health.
An average school day consists of eight periods usually of different subjects. Each subject requires the child to carry a textbook and several notebooks. Added to the several kilograms of books and notebooks are lunch-boxes, water-bottles, and sports equipment. Children end up carrying huge burdens on their backs. Parents and teachers have to pay attention to this situation. Thanks!
प्यारे मित्रो:
क्या आप कभी-कभी यह सोचते हो कि विद्यालय क्या बच्चों को बड़े होकर कुली बनने का प्रशिक्षण दे रहे हैं? पूरा संसार, माता-पिता, डॉक्टर तथा शिक्षाविद् बच्चों के द्वारा ले जाये जाने वाले न केवल बोझ से बल्कि इससे उनकी पीठ, उनके कंधों तथा सामान्य स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के भी बारे में चिंतित हैं।
एक विद्यालयी दिन में आठ कालांश होते हैं जो कि सामान्यतया अलग-अलग विषय के होते हैं। प्रत्येक बच्चे को प्रत्येक विषय की एक पाठ्यपुस्तक व कई कापियाँ लेकर जाना होता है। कुछ किलोग्राम की पुस्तकों व कापियों के साथ लंच-बाक्स, पानी की बोतल व खेल की सामग्री भी होती है। बच्चे अपनी पीठ पर भारी बोझ ले जाकर अप्रत्याशित स्थिति में पहुँच जाते हैं। माता-पिता और अध्यापकों को इस स्थिति पर ध्यान देना आवश्यक है। धन्यवाद!