According to the poet all the discoveries and its experiments of science are unable to discover the ultimate truth of this world. The real truth of this world is not visible such as the soul. The existence of soul in this world is actual but science does not believe in such existence. In order to find the presence of soul science will have to develop an another eye which will be 3rd point of view to see this world and developing this another opinion of thinking is the new target of science.
कवि के अनुसार विज्ञान की सभी खोज तथा प्रयोग इस संसार में वास्तविक सत्य को उजागर करने में असमर्थ हैं और इस संसार का वास्तविक सत्य आत्मा की तरह दिखाई नहीं देता है। इस संसार में आत्मा का अस्तित्व वास्तव में है। यह बात विज्ञान मानने को तैयार नहीं है। आत्मा की उपस्थिति को समझने के लिए विज्ञान को एक तीसरी आँख विकसित करनी पड़ेगी जो कि संसार को देखने का तीसरा नजरिया होगा और सोचने का यह तीसरा नजरिया ही विज्ञान का नया लक्ष्य है।