In the early morning when the birds sing and the cuckoo cooed, a deep silence is found everywhere. We feel a queer sense of great beauty and loneliness. Unfortunately everybody is unaware of this heavenly bliss of nature. The author suggests that if we should have an open heart and mind, we get this internal power to enjoy supreme joy of nature. An open mind is always free of fear and violence. We can achieve this quality of life by getting education. Only education has power to bring such a state of mind for the people.
सबेरे सबेरे जब पक्षियां गाती हैं और कोयलें अपना कूक सुनाती है, उस समय चारो ओर घना सन्नाटा छाया होता है। उस एकाकीपन और अपूर्व सुन्दरता का अद्भुत नजारा हम अनुभव करते हैं। संयोगवस प्रकृति के इस महान परमानंद से सभी लोग अनभिज्ञ रहते हैं। लेखक सलाह देते हैं कि यदि हमारा विचार और हृदय खुला है तो हम प्रकृति के इस सुन्दरतम स्वरूप का सर्वोत्कृष्ट आनंद ले सकते हैं। एक खुला मस्तिष्क हमेशा हिंसा और भय से मुक्त होता है। शिक्षा के माध्यम से हम बेहतरीन जीवन-स्तर को प्राप्त कर सकते हैं। एक मात्र शिक्षा में ही वह शक्ति है कि इसके माध्यम से शांतिपूर्ण मानसिक स्तर को प्राप्त कर सकते हैं।