According to the author, there is enormous violence in the world. It is generally found in two forms physical and inward violence. Physical violence is meant to kill and hurt other people consciously, and is full of antagonism and hate. Inward violence creates dislike, hatred and criticism for the other people in wardly. The ultimate form of violence is the war,which is fought in the name of religions and many other ideas. In this process,people become part of rest of the violent world. The presence of violence in human beings never allow them to become rational beings. They are counted as worse than animals. In the absence of love, affection, kindness and generosity, they become part of a terrible business. Life is something different which has a clear meaning full of joy.
लेखक के अनुसार इस संसार में हिंसा बड़े पैमाने पर फैला है। सामान्यत: यह इस संसार में दो रूपों में पाया जाता है–शारीरिक (भौतिक) हिंसा और अंतर्मन की हिंसा। भौतिक हिंसा का अर्थ होता है। कि जान-बूझ कर किसी दूसरे को आघात पहुंचाना या कर मार देना तथा यह विरोध और करतों से भरा होता है। वहीं अंतर्मन की हिंसा में दूसरों के प्रति मन ही मन नापसंदगी, नफरत और आलोचना को पालता है। इस प्रकार से हिंसा का अंतिम परिणति युद्ध होता है जो कि धर्म और अन्य कई विचारों के नाम पर लड़ा जाता है। इस प्रक्रिया में मनुष्य उस शेष हिंसक संसार का एक अंग बन कर रह जाता है। मनुष्य के अंदर विद्यमान हिंसा की यह प्रक्रिया कभी भी एक उदार प्रकृति का मानव नहीं बनने देता। उसकी गणना पशुओं से भी गिरे हुए जीव के रूप में होती है। प्रेम,स्नेह, दयालुता और उदारता के अभाव में वह एक भय प्रदान करने वाला एक व्यवसाय बन कर रह जाता है। लेकिन जीवन तो इससे भिन्न है जो आनंद से भरपूर अर्थ को अपने में समाहित किए हुए है।