We all are at the centre of this world and has our family as a part of this world. It is really the most difficult task to change the wold where we live with our family. Even most of us have no desire to change. When we are young we are full of vitality, energy and and curiosity and have a desire to change. As we get a little older, go to college, we may begin to settle down. We forget our endeavor to change ourselves remains in the same order. There are still some people who really want to change the world because they take it as their core responsibility. They try to be aware of the change and make efforts to bring about change. we must have proper idea of change which we intend to bring about otherwise our effort will produce no result and we shall become part of the rest of the violent world.
हम इस संसार के केंद्र में बैठे हैं और हमारा परिवार इस संसार का एक अंग है। यह वाकई एक कठिन सवाल है कि संसार को बदल दें जहां हम अपने परिवार के साथ रहते हैं। यहां तक कि हममें से अधिकांश की यह कतई इच्छा नहीं रहती कि संसार में बदलाव लाया जाय। जब हम नौजवान होते हैं तो हमारे अंदर ऊर्जा, जीवन-शक्ति और कौतुहल विद्यमान होता है और हमारे अंदन बदलव लाने की इच्छा भी होती है। जब हम थोड़े बड़े होते हैं, कॉलेज जाते हैं, हमारी कोशिश होती है कि हम व्यवस्थित हो जाएं। हम अपने-आप बदलने की बातों को भूल जाते हैं, इस खातिर कोई प्रयास ही नहीं करते (जो कि हमारे अंदर यथावत बना रहता है। लेकिन हममें से कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो वास्तव में बदलाव को चाहते हैं और वे इसलिए प्रयास भी करते हैं, क्योंकि वे इसे अपना एक महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मानते हैं। उनका प्रयास होता है कि वे बदलाव के प्रति सजग रहें और इसके लिए लगातार प्रयास भी करते रहें। निश्चय ही हमारे अंदर भी बदलाव के कुछ युक्तिसंगत विचार होते हैं, हमउसे योजना का रूप दे सकते हैं अन्यथा हमारा प्रयास निरर्थक जाएगा और हम भी उस शेष हिंसक विश्व का एक अंग बन कर रह जाएंगे।