Bishnois are the followers of Jambaji. The two major commandments of Jambaji’s message were very important to them. The first commandment forbade the cutting down of any green tree. When the Dewan of Abhay Singh ordered his workers to cut down the trees around Khejadali village, Bishnois opposed them. They would not allow his men to touch the trees. Amritadevi, the wife of Bishnoi Ramkhod, was cut down along with her three daughters trying to save their trees. Similarly, 363 Bishnois laid down their lives. They didn’t allow the Diwan and his men to cut down the trees so long they were alive.
बिश्नोई जंबाजी के अनुयायी हैं। जंबाजी के दो प्रमुख धर्मादेश उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थे। प्रथम धर्मादेश किसी भी हरे वृक्ष को काटे जाने से रोकता है। जब अभय सिंह के दीवान ने खेजड़ी गाँव के आसपास के वृक्षों को काटने का आदेश अपने श्रमिकों को दिया तो बिश्नोइयों ने इसका विरोध किया। वे दीवान के आदमियों को वृक्षों को छूने तक नहीं देते थे। अमृता देवी जो कि बिश्नोई रामखोद की पत्नी थी, वृक्षों की रक्षा करते हुए अपने तीन पुत्रियों के साथ कट कर मर गई। इसी प्रकार, 363 बिश्नोइयों ने भी अपने प्राण दे दिए। जब तक वे जिंदा रहे, उन्होंने दीवान के आदमियों को वृक्षों को काटने नहीं दिया।