Jambaji, finally at the age of 34 had a vision. He saw that man was intoxicated with his own power. He was destroying the world around him. If life was to flourish again in the barren desert, human beings would have to change their approach towards life. Jambaji wanted the earth to be covered once again by the growth of khejdi, ber, ker and sangri trees. He wanted herds of blackbucks to wander again fearlessly everywhere.
जंबाजी को, अंततः 34 वर्ष की अवस्था में दृष्टि-बोध हुआ। उन्होंने देखा कि मनुष्य अपनी ही शक्ति के मद में चूर है। वह अपने आसपास के संसार को नष्ट कर रहा है। यदि बंजर रेगिस्तान में जीवन को एक बार फिर समृद्ध करना है तो मनुष्य को जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना होगा। जंबाजी चाहते थे कि धरती एक बार फिर खेजड़ी, बेर तथा सांगरी के वृक्षों से आच्छादित हो। वे चाहते थे कि काले हिरणों
का झुंड निर्भय होकर चारों तरफ विचरण करें।