The modern youths are fond of driving vehicles at a high speed. They generally do not give importance to the traffic signals. They overtake and take turns wherever they desire. Like them, the truck drivers often drive the overloaded trucks on the roads in a risky way. Their habit of blowing horns constantly without purpose is quite harmful to sensitive people. The chances of accident cannot be avoided. So, the youths and the truck drivers never mind the presence of innocent people on the roads.
नए जमाने के युवक सड़कों पर काफी तेज गाड़ी चलाना पसंद करते हैं। सामान्यतः वे यातायात के संकेतकों को कोई महत्त्व नहीं देते। वे अपने अनुसार जहाँ भी चाहते हैं, वहीं गाड़ी मोड़ लेते हैं और दूसरी गाड़ी से अपनी गाड़ी को आगे निकाल लेते हैं। उसी के अनुसार ट्रकों के ड्राइवर भी ट्रक की क्षमता से अधिक भार लादकर खतरनाक ढंग से चलते हैं। अकारण ही लगातार होर्न बजाने की उनकी आदत संवेदनशील व्यक्तियों के लिए हानिकारक होती है। दुर्घटना के अवसरों को वे नजरअंदाज नहीं करते। इस तरह से ट्रकों के ड्राइवर और नवयुवक सड़को पर बेकसूर लोगों को होनेवाली समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देते।