The author had desire to complete post graduation. In 1939 he came to England. There he got opportunity to get himself identified with all fairness, tolerance and freedoms. Perhaps, the environment in England was according to the needs of his ideal.
लेखक की इच्छा थी कि वे स्नातकोत्तर की पढ़ाई करे। इस खातिर वे 1939 में इंग्लैंड आए। वहाँ उन्हें स्वयं को पहचानने के लिए निष्पक्षता, सहनशीलता और स्वतंत्रता का अनुभव हुआ, इसके अलावा वहाँ की सरकार के कार्य भी उन्हें अपनी कल्पना के अनुकूल दिखे।