With regard to the Negroes, he wrote that in America when prejudice is felt, it is open, obvious, blatant. The white man has to make his position very clear and the black man fights those prejudices with equal openness and ferocity. The Negroes can use every constitutional device which are available to him.
उन्होंने कहानी में लिखा है कि अमेरिका में नीग्रो भी सम्मानपूर्ण जीवन जी रहे थे। वे लिखते हैं कि जब अमेरिका में नीग्रो के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर भेदभाव किया जाता था तो इसका डट कर नीग्रो दारा विरोध किया गया। यह एकदम स्पष्ट था और खुले-आम था। गोरे लोगों ने अपनी स्थिति को एकदम से स्पष्ट कर दिया था और काले लोग अपने प्रति होने वाले उस अन्याय का विरोध बराबरी में डटकर और खुलकर कर रहे थे। नीग्रो लोग उन समस्त संवैधानिक अधिकारों का उपयोग भी खुलेआम कर रहे थे जो उन्हें प्राप्त था।