The author was a Negro. In Britain he found that a negro was called a ‘darky’, ‘nigger’ or ‘black’. In fact, these words were abusive for the negroes. He also realized that in Britain the negroes were expected to show courteous obedience and a perfect satisfaction with jobs and dwellings. Being a negro, the author wanted to have freedom of the work he was qualified for. He also wanted to have accommodation after paying for it. As the author has raised questions related to the negro problems, he can be said to be the champion of democracy and human rights.
लेखक एक नीग्रो थे। ब्रिटेन में उन्होंने पाया कि नीग्रो को ‘अश्वेत, निग्गर अथवा काले लोग’ कहकर संबोधित किया जाता है। वास्तव में ये शब्द नीग्रो के लिए गाली के समान थे। उन्होंने यह भी अनुभव किया कि ब्रिटेन के नागरिक चाहते हैं कि नीग्रो लोग उनका सम्मान करे और अपने सेवा और कार्य के माध्यम से उन्हें पूर्ण संतुष्टि प्रदान करें। एक नीग्रो होने के नाते लेखक यह चाहते थे कि उन्हें अपनी कुशलता के अनुरूप काम करने की आजादी होनी चाहिए। इसके साथ ही वे यह भी चाहते थे कि उन्हें आवास संबंधी वे सभी सुविधा उपलब्ध हो जिसके लिए वे भुगतान कर रहे हैं। इस प्रकार से लेखक ने जब नीग्रो की समस्याओं को लेकर प्रश्न खड़े किए तो वे मानवाधिकार और प्रजातंत्र के पुरोधा कहे गए।