Janet Rand’s ‘Risks’ is definitely a motivational poem. It is a poem with a definite message. Human life is never risk-free. Risks are integral parts of human life. We must take them in our stride. We should remember ‘No risk, no gain’. Risks provide opportunities and expression. It is futile and unproductive to escape risks and dangers in life. A person who never takes any risk never loves, learns, changes or grows in life. He does nothing and becomes nothing.
Janet Rand की ‘Risks’ निश्चय ही एक प्रेरणास्पद कविता है। यह कविता यह निश्चित संदेश देती है। मानव जीवन कभी जोखिम रहित नहीं रहा। जोखिम मानव जीवन को एक अभिन्न अंग है। इसे हमें सहजतापूर्वक लेना चाहिए। हमें ‘जोखिम नहीं तो लाभ नहीं’ की अवधारणा को याद रखना चाहिए। जोखिम अवसर तथा अभिव्यक्ति प्रदान करते हैं। जीवन की जोखिमों तथा खतरों से बचना व्यर्थ तथा अनुत्पादक है। जो व्यक्ति कभी कोई जोखिम नहीं लेता, तो कभी भी जीवन में शिक्षा, प्यार, परिवर्तन अथवा विकास नहीं कर सकता। वह कुछ नहीं कर पाता और कुछ नहीं बन पाता।