The very title of the poem ‘Risks’ defines the theme or the message of it. It is a motivational poem. It urges human beings to accept challenges, risks and dangers in life. Risks are not to be avoided but must be taken. They provide us fresh avenues and opportunities. Those who risk nothing, get nothing and become nothing. We can learn, feel, change, love or grow properly only when we accept challenges and risks in life.
कविता का शीर्षक ‘Risks’ संदेश का सार वर्णित करता है। यह एक प्रेरणास्पद कविता है। यह मानव की चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करती है। जोखिमों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए ताकि इसे स्वीकारा जाना चाहिए। ये हमें नया रास्ता तथा अवसर उपलब्ध कराते हैं। जो लोग जोखिम नहीं लेते वे कुछ नहीं पाते तथा कुछ नहीं बनते। हम शिक्षा, अनुभव, परिवर्तन, प्यार तथा समुचित विकास तभी प्राप्त कर सकते हैं जब हम जीवन की चुनौतियों तथा जोखिमों को स्वीकारते हैं।