The poet shows inactivity of human being by presenting various examples. He says that the man does not make. honey like the bees and he is unable to make any pair means to say the man is unable to create anything. He cannot build anything in this world and he cannot sing any song without getting inspiration of nature. So that the man should follow nature in order to be active and make his life useful and successful to be remembered after his death because every person is known by his deeds after his departure from this world:
कवि विभिन्न उदाहरण पेश करके मानव की अकर्मण्यता को दर्शाता है। वह कहता है कि मानव मधुमक्खियों की तरह शहद नहीं बनाता है तथा वह कोई जोड़ा भी नहीं बनाता है। अर्थात् वह किसी चीज की रचना नहीं कर सकता है। वह इस संसार में किसी चीज का निर्माण नहीं करता है तथा बिना प्रकृति की प्रेरणा के कोई गीत भी नहीं गा सकता है। अतः मनुष्य को सक्रिय होने के लिए प्रकृति का अनुसरण करना चाहिए जिससे कि वह सक्रिय हो सके तथा अपने जीवन को उपयोगी व सफल बना सके, जिससे कि उसे मृत्यु के पश्चात् भी इस संसार में याद किया जा सके, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को उसके कार्य से ही इस संसार में आदर व सम्मान प्राप्त होता है।