The poet realises that the blooming of amaranths is not for him because he counts himself unfortunate and finds himself alone and separate from the nature. He is full of hopelessness and does not involve together with the nature but in fact the man is also an element of nature and cannot live without it and all the creativity and action of the nature are for man. It is the gift of God which has been granted to man to take inspiration to make his life easy and useful in this world.
कवि महसूस करता है कि अमरन्थों का खिलना उसके लिए नहीं है। क्योंकि वह स्वयं को बदकिस्मत समझता है तथा स्वयं को अकेला व प्रकृति से अलग समझता है। वह निराशा से भरा हुआ है तथा स्वयं प्रकृति के साथ शामिल नहीं होता है। लेकिन वास्तव में मानव प्रकृति का एक तत्त्व है तथा इसके बिना जीवित नहीं रह सकता है तथा प्रकृति की प्रत्येक रचना एवं कार्य मनुष्य के लिए ही है। यह भगवान का उपहार है जो कि मनुष्य को दिया गया है जिससे कि वह प्रेरणा ले सके तथा अपने जीवन को सुखद व उपयोगी बना सके।