In this poem the poet addresses the readers and the scientists of the modern age to change the way of their thinking. He requires that the working field of Science ought to be enhanced and they ought to think about the invisible sight of the physical objects of this world.
Here the speaker clears that the presence of soul must be regarded by the men who are the scientists. He means to say that on one hand they must develop the spiritual point of view of their observation to this world. There must be perfect coalition between Science and spirit in order to approach the ultimate truth which is out of thoughts and approach of the science. The poet wants to modify the views of the modern man and become spiritual as well as scientific.
इस कविता में कवि पाठकों तथा आधुनिक युग के वैज्ञानिकों को सम्बोधित करता है कि उन्हें अपने सोचने का तरीका बदल देना चाहिए। वह चाहता है कि विज्ञान का कार्यक्षेत्र बढ़ना चाहिए तथा उन्हें इस संसार की भौतिक वस्तुओं के अदृश्य स्वरूप को भी देखना चाहिए। यहाँ वक्ता स्पष्ट करता है कि मानव जो कि वैज्ञानिक है को आत्मा की उपस्थिति का सम्मान करना चाहिए। कहने का आशय यह है कि उन्हें एक तरफ इस संसार को देखने के नजरिये में आत्मा के बिन्दु को विकसित करना चाहिए। आत्मा तथा विज्ञान के बीच में पूर्ण सम्बन्ध होना चाहिए जिससे कि पूर्ण सत्य तक पहुँचा जा सके जो कि विज्ञान की पहुँच से परे है। कवि आधुनिक आदमी की विचारधारा को बदलना चाहता है तथा उसे वैज्ञानिक तथा आध्यात्मिक बनाना चाहता है।