The tale of the brave Bishnois is a saga of sacrifice to save their sacred heritage. 363 Bishnois laid down their lives. But they didn’t allow the Diwan and his workers to touch their trees till they were cut down with them.High morals and selfless sacrifices bend down even the mighty rules.
बहादुर बिश्नोइयों की कहानी अपनी पवित्र विरासत की रक्षा हेतु बलिदान देने वालों का आख्यान है। 363 बिश्नोइयों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी किंतु उन्होंने दीवान तथा उसके आदमियों को तब तक पेड़ों को छूने की अनुमति नहीं दी जब तक कि वे उनके साथ कट नहीं गए। उच्च नैतिकता तथा नि:स्वार्थ त्याग के सामने शक्तिशाली शासक को भी झुकना पड़ा।