The people with muscle power have immense reliance on their muscle. They think that they can do anything in the world. Such people take the public property their won. After making a small beginning, they tray to grab as much public property as they can. In this way they snatch the rights of other civilized people.
शारीरिक क्षमता वाले व्यक्ति का विश्वास अपनी शारीरिक शक्ति पर अधिक होता है। वे समझते हैं। कि वे दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं। इस तरह के लोग सार्वजनिक संपत्ति को निजी संपत्ति समझ बैठते हैं। एक छोटे से शुरुआत के साथ ही उनकी यह मंशा होती है कि वह जितना संभव हो, अधिक से अधिक सार्वजनिक संपत्ति पर अपने जीवन में अधिकार कर ले। इस क्रम में वह हमेशा सभ्य जनों के अधिकारों का हनन कर डालते हैं।