Prakriti, an untouchable, chandal girl, finds herself completely transformed when a Buddhist monk asks her for water. She suddenly finds herself free from the burden of her low birth. She feels that her life shall be fulfilled in this new birth. She will give everything to the monk.
प्रकृति, जो एक अछूत चाण्डाल लड़की है, स्वयं को पूरी तरह तब परिवर्तित पाती है जब एक बौद्ध साधु उससे पानी माँगता है। वह अचानक स्वयं को निम्न कुल में जन्म लेने के भार से मुक्त पाती है। वह महसूस करती है कि उसका जीवन इस नये जन्म में परिपूर्ण होगा। वह उस साधु को सर्वस्व अर्पित कर देगी।