Prakriti’s mother works her spells to bring the monk to their doors while Prakriti dances and sings. She asks Prakriti to look into the mirror to find out how long will it be now. She refuses to look into the mirror. Rather, she will listen. She asks her mother to bear up a little longer. She hears a sudden storm, the storm of his coming. The earth shakes beneath his tread. At last, Ananda, the monk, appears at their doors, worn out, faded, bearing his self defeat as a heavy burden.
प्रकृति की माँ उसका जादू संचालित करती है ताकि साधु को उनके दरवाजे पर लाया जा सके। प्रकृति गाती रहती है तथा नृत्य करती रहती है। वह प्रकृति से दर्पण में देखने को कहती है ताकि मालूम किया जा सके कि कितना समय अब और लगेगा। वह दर्पण में देखने से इंकार कर देती है। वह सुनना चाहेगी। वह उसकी माँ से थोड़ा और सहन करने का आग्रह करती है। वह अचानक आए तूफान की आवाज सुनती है, यह साधु के आने का तूफान है। उसके पैरों की पदचाप से पृथ्वी कांपती है। अन्त में आनन्द नामक साधु उनके दरवाजे पर प्रकट हो जाता है। वह थका हुआ, रंग उड़ा हुआ, तथा आत्म-पराजय का भारी बोझ उठाए हुए होता है।