Prakriti’s mother unwillingly prepares herself to work her spells to bring Ananda to their doors. Prakriti asks her not to be afraid of anything as she (Prakriti) herself takes the responsibility of the spell. She says it is no crime to draw the monk by spells to satisfy her longing. She does not care for a code which holds only punishment. This causes the mother to call Prakriti daring. Prakriti calls the monk more daring than herself as he could demand water from her, a low-born, untouchable girl and transform her.
प्रकृति की माँ अनिच्छापूर्वक स्वयं को जादू संचालित करने हेतु तैयार करती है ताकि आनन्द को उनके दरवाजे पर लाया जा सके। प्रकृति माँ से कहती है कि उसे किसी भी चीज से डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह जादू की सारी जिम्मेदारी स्वयं पर ले लेती है। वह कहती है कि उसकी इच्छा को पूरा करने हेतु साधु को जादू-मंत्रों के द्वारा खींच लाना अपराध नहीं है। वह ऐसे आचरण के नियमों की परवाह नहीं करती जिनमें केवल दण्ड का प्रावधान हो। इस पर माँ उसे दुस्साहसी कह देती है। प्रकृति साधु को स्वयं की अपेक्षा अत्यधिक दुस्साहसी कहती है क्योंकि उसने एक निम्न जाति में जन्मी, अछूत लड़की से पानी माँगा था तथा उसे परिवर्तित कर दिया था।